मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया चूरू जिले के 8 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का लोर्कापण, डीबी जनरल जिला अस्पताल में 10 बेड के एनआईसीयू और 20 बेड के आईसीयू का लोकार्पण, साथ ही 10 बेड के एनआईसीयू और 20 बेड के पीआईसीयू का शिलान्यास
चूरू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जिले के 8 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।मुख्यमंत्री गहलोत ने चूरू के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध डीबी जनरल जिला अस्पताल में स्थापित दो ऑक्सीजन प्लांट, 10 बेड के एनआईसीयू और 20 बेड के आईसीयू का लोकार्पण किया। उन्होंने डीबी जनरल अस्पताल में 10 बेड के एनआईसीयू, 20 बेड के पीआईसीयू का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले के सरदारशहर, सालासर, सुजानगढ, राजलदेसर, रतननगर और रतनगढ के अस्पतालों में स्थापित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ने कोरोना महामारी से लड़ाई को बहुत अच्छे ढंग से लड़ा और सभी के सहयोग से बेहतरीन प्रबंधन हुआ। आज पूरे देश में यह माहौल बन गया है कि राजस्थान की चिकित्सा सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। कोरोना के दौरान दिल्ली, यूपी समेत अनेक राज्यों से रोगी यहां उपचार के लिए आए। वर्तमान में एयर एंबुलैंस तक से मरीज राजस्थान में उपचार के लिए आ रहे हैं। कोरोना से जिन लोगों की मृत्यु हुई, उन लोगों के परिवारों को भी यथासंभव संबल देने का काम राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में डेंगू का प्रसार हो रहा है। हम सभी को मिलकर इस स्थिति का मुकाबला करने की जरूरत है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के दौरान राजस्थान में उत्कृष्ट प्रबंधन हुआ तथा उसके बाद लगातार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढीकरण की दिशा में काम हुआ है। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, चूरू जिला प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में मौजूद रहे।इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, एडीएम लोकेश गौतम, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ महेश मोहन लाल पुकार, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, डॉ इकराम हुसैन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया आदि उपस्थित रहे।