चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, चूरू के तत्वावधान में 2 से 8 सितम्बर तक स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र, चूरू में स्काउट युनिट लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।सीओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल थे जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) मा. निसार अहमद खान ने की।सचिव बंसल ने नेतृत्व विकास, प्रकृति से जुड़ाव, मन के विकारों से मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये और नागरिकों के कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोरोना काल में स्काउट गाइड द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए समाज में वंचितों एवं जरुरतमंदों को कानूनी मदद दिलाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने बाल विवाह रोकथाम एवं बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
निसार अहमद खान ने शिविरार्थियों से शिविर के अनुभव जाने और कहा कि समस्याएँ व्यक्ति की सोच से जन्म लेती है और समाधान भी सोच में ही छुपा रहता है। व्यक्तिगत विकास, स्मार्टनेश एवं गुड ऑर्डर का ध्यान रखे। विद्यालयों में हँसमुख व कार्यशील बनें रहे। बच्चें शिक्षकों के कार्यो का सही आयना है। घर एवं कार्य स्थल का तनाव एक दूसरी जगह हस्तांतरित नहीं करें। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन किया जाना आवश्यक है और जिन शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है वे आवश्यक रुप से इस में भाग लें। स्काउट मास्टर अमर सिंह आसेरी ने प्रशिक्षण केन्द्र पर एक वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।