चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय चूरू के तत्वावधान में स्काउट युनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण का सोमवार को सहायक राज्य संगठन आयुक्त, स्काउट मानमहेन्द्र सिंह भाटी, जिला मुख्यायुक्त महेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला सचिव सूर्य प्रकाश त्रिवेदी, जिला कोषाध्यक्ष धीरज जोशी ने शिविर का अवलोकन किया।
सीओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि शिविर में लीडरशिप, अनुमान लगाना, ध्वज शिष्टाचार, लैसिंग, हाइक, कैरी मैथड, मार्चपास्ट एवं ड्रिल, योग प्राणायाम, व्यक्तित्व विकास, समुह चर्चा व शिविर ज्वाल विषयों का प्रशिक्षण जिले के दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण स्वामी, मुरलीधर शर्मा, ओम प्रकाश मेघवाल, बजरंगपुरी गोस्वामी द्वारा दिया गया। शिविर का संचालन सहायक लीडर ट्रेनर शब्बीर खान एवं रोशन खान द्वारा किया गया। दलीप सिंह सहारण ने आज अतिथि प्रशिक्षक के रुप में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। स्काउट प्रशिक्षण से प्रभावित होकर ओम प्रकाश कस्वां के नेतृत्व में समस्त संभागियों द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र के विकास में आर्थिक योगदान से लगभग 55 हजार रुपये की लागत से भोजनालय हेतु टिन सैड का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्रांगण का मिट्टी भराव का कार्य भी प्रगति पर है।