महिलाओं को सेहत के लिए किया जागरुक

0
589
जागरुक

हनुमानगढ़। सुरक्षित मातृत्व के लिए संकल्पित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आज जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के जरिए गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई। 9 जून 2016 से शुरु किए गए इस अभियान में नवम्बर 2016 से निजी चिकित्सकों ने भी अपनी नि:शुल्क सेवाएं देनी शुरु कर दी हैं। जिले के सभी ब्लॉकों में निजी व सरकारी चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को न केवल आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ उनकी सेहत के लिए उन्हें जागरुक भी किया जा रहा है। विभाग जिले की हर पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल में अभियान के तौर पर महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। निजी चिकित्सकों के जुड़ाव से इस बार फिर महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी रही। शहरी यूपीएचसी में भी इस बार पीएमएसएमए के तहत महिलाओं की एएनसी जांच की गई। जागरुक

जल क्रांति के बाद अब प्रदेश वन क्रांति की ओर – मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here