चूरू। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की सुनवाई की और कहा कि राज्य सरकार समस्याओं के त्वरित एवं संवेदनशीलता से निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने जिला अस्पताल में विभिन्न जांच आदि के लिए बढाई गई दरों पर पुनर्विचार के लिए कहा।
इस दौरान विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, सभापति पायल सैनी, एसडीएम अभिषेक खन्ना, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जमील चौहान, राधेश्याम चोटिया, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, चिमनाराम कारेल, शेर खान मलकान, मुश्ताक खान, विकास मील, हेमंत सिहाग, महेंद्र सिहाग, आरिफ पीथीसर, डॉ जेबी खान, मुबारिक अली भाटी, बलदेव सहारण, ओम महर्षि आदि मौजूद थे