हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन सुरेशिया स्थित गुरूद्वारा साहिब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन, सीओ सिटी प्रशांत कौशिक, श्रम अधिकारी अमर कुमार, नायब तहसीलदार चन्द्रभान ज्याणी, पवन कुमार, पूर्व पार्षद जसपाल सिंह, बलदेव सिंह, श्रमिक नेता पांचेलाल चांवरिया, सीआई इन्द्र सिंह मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम के तहत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएसआई भूप सिंह, हैड कॉस्टेबल रोहिताश कुमार, कान्स्टेबल कुलदीप सिंह, विजय, विनोद, संदीप भार्गव, जंक्शन थाने से मनीष कुमार, सीओ कार्यालय से दिलबाग सिंह को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना से लेकर अब तक विभिन्न अपराधों को लगाम लगाने वाले पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कोरोनाकाल में सड़कों पर रहकर हमारी सुरक्षा की थी और साथ ही अपराधोें पर भी लगाम लगाने में उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके लिये परिषद द्वारा आज पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उनकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया। इस मौके पर ओमप्रकाश सैनी, विजय जोशी, विजय रेवाड़, रामलाल कावलिया, महेन्द्र अरोड़ा, जितेन्द्र, सुनील बतरा, विनोद जांगिड़, सुखासिंह बराड, महेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, मनीराम, सुरेश सारस्वत, सुखपाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।।