सालासर। मनोज मिश्रा। कस्बें में सुजानगढ़ रोड़ स्थित श्रीबालाजी गौशाला के सामने गोचर भूमि में लगे पहाडनुमा कचरे के ढेर का निस्तारण कस्बे के प्रशासन ने शुक्रवार को करवा दिया है।पिछले कई सालों से जिला प्रशासन सहित अनेक सम्बन्धित अधिकारी इसके निस्तारण को लेकर प्रयासरत थे लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी। उप लहसीलदार डॉ. बसंत कुमार के निर्देशानुसार सफाई कार्मिकों ने ट्रेक्टर ट्रॉली की सहायता से कचरा निस्तारण के लिए निर्धारित 2 बीघा भूमि से कचरा उठवाकर गोचर भूमि में ही बने प्राकृतिक गढ्ढों में डलवाते हुए उसे बालू मिट्टी से ढकावा दिया गया है।
उप तहसीलदार बसंत कुमार ने बताया कि संज्ञान में आते ही कचरे के लिए आवंटित की गई 2 बीघा भूमि में लगें कचरे के ढेर का निस्तारण करवा दिया है।
आपको बता दे कि सालासर कस्बें के उप तहसीलदार कार्यालय व श्री बालाजी गौशाला के निकट कचरा निस्तारण के लिए आवंटित की गई भूमि पर होटल, धर्मशाला व दुकानों का बेइंतहा कचरा डाला जा रहा था जिसके चलते गोचर भूमि पर लगे कचरें के ढेर बदबू मार रहे थे। इस दौरान आदर्श विद्या भारती समिति सालासर के गोविंदसिंह, सदस्य मोति सिंह व गुमानसिंह ने इस कार्य मे अपनी सेवाएं दी।
यह भी देखिए…
युवाओं को रास आ रहा ओपन माईक इवेंट