स्वाधीनता दिवस-2021 की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने दिए निर्देश, कहा-सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा से करें निर्वहन
चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमारे लिए राष्ट्रीय गौरव का पर्व है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वाधीनता दिवस समारोह में उत्साह और ऊर्जा के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंं। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारियों सहित अपनी उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की जाएगी तथा शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी तथा हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। इस दौरान शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा तथा कोरोना के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले 8.50 पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिला कलक्टर ने इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर द्वारका प्रसाद को कार्यक्रम स्थल पर समुचित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के मध्येनजर विद्यार्थियों को कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जाएगा। उपखंड स्तरीय समारोह में एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे तथा ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा झंडा फहराया जाएगा। समस्त राजकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। संस्थाओं एवं जन साधारण से भी अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय ध्वज अपने-अपने भवनों एवं निवास स्थानों पर फहराएं। इस दौरान एसडीएम अभिषेक खन्ना, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, कोषाधिकारी रामधन, सीडीईओ लालचंद वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर मल सैनी, डीईओ निसार अहमद, सानिवि एसई सुनील कालानी, तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, केंद्रीय विद्यालय से विद्या आर्य, लोहिया कॉलेज के सहायक आचार्य मूलचंद, उम्मेद गोठवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आरआई रणवीर सिंह, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, पीएचईडी एसई जेआर नायक, एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, एसीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, दीपक सिंह, धर्मेंद्र सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।