राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक बीएल सैनी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, कहा- स्वाधीनता सेनानियों एवं आदिवासी सेनानियों पर तैयार हो रही पुस्तकें
चूरू। राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. बी.एल. सैनी ने कहा है कि अकादमी कम कीमत पर युवाओं को उत्कृष्ट किताबें मुहैया करा रही हैं तथा तकनीकी शिक्षा में भी हिंदी पुस्तकें प्रकाशित की जा रही हैं। डॉ सैनी मंगलवार को सर्किट हाऊस में आयोजित प्रेस वार्ता में अकादमी के कामकाज और भविष्य की योजनाओं पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान गांधी-150 के जिला संयोजक एवं साहित्यकार दुलाराम सहारण, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल भी मौजूद थे। सैनी ने कहा कि राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी अपने लेखकों को रॉयल्टी देती है तथा इसमें इतनी पारदर्शिता है कि कोई भी लेखक कभी भी अपनी रॉयल्टी का विवरण ऑनलाइन देख सकता है। उन्होंने बताया कि अकादमी ने अपने 50 वर्ष के सफर में लगभग 700 मानक किताबें हिन्दी में प्रकाशित की हैं तथा 100 पुस्तकों का हिन्दी में अनुवाद किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘‘शब्दावली आयोग’’ द्वारा नये-नये शब्दों का मानकीकरण कर हिन्दी भाषा को उन्नत किया जा रहा है। पुस्तक लेखन, पुस्तक अनुवाद एवं मानकीकरण करना अकादमी का मुख्य कार्य है।।डॉ. सैनी ने बताया कि अकादमी विश्व प्रसिद्ध किताबों का अनुवाद करती है तथा कृषि, राजनीति, चिकित्सा सहित सभी विषयों पर हिन्दी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं। अकादमी द्वारा तकनीकी शिक्षा से जुड़े विषयों पर भी हिन्दी माध्यम में पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं तथा हिन्दी को उन्नत एवं समृद्ध बनाने के लिए अकादमी निरंतर प्रयासरत है। अकादमी द्वारा स्पेनिश भाषा में लिखे कोलंबस के पत्रों का हिन्दी भाषा में अनुवाद प्रकाशित किया जा रहा है। राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों एवं आदिवासी सेनानियों के देश के स्वतंत्रता संग्राम में दिये योगदान को मानक रूप में हिन्दी में राज्य के सात संभागों के 7 खण्डों में प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के नवोदित लेखकों की कार्यशाला आयोजित कर श्रेष्ठ लेखन कार्य को बढावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकादमी द्वारा लेखकों को प्रतिवर्ष 60-70 लाख रुपये की रॉयल्टी दी जा रही है। डॉ. सैनी ने कहा कि अकादमी राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में कम कीमत पर अपनी मानक किताबे मुहैया कराकर युवा पीढी को लाभान्वित कर रही है।