चूरू। अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना ने गुरुवार शाम गाजसर गिनाणी का निरीक्षण स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद कमिश्नर को निर्देश दिए।एडीएम ने इस दौरान संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण किया और कमिश्नर से कहा कि गिनाणी का टूटना आमजन की जिंदगी को खतरे में डालने वाला है, इसलिए 24 घंटे गिनाणी पर निगरानी के लिए कार्मिक तैनात रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि गिनाणी का समुचित रखरखाव सुनिश्चित करें तथा समय पर पानी का डिस्चार्ज सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट से चनाना जोहड़ में पानी निकासी की लाइन टूटी हुई है, जिसे तत्काल ठीक कराया जाए। इस दौरान चूरू तहसीलदार भी मौजूद थे।गिनाणी के निरीक्षण के बाद एडीएम ने जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया और स्थिति पर चर्चा की।।