चूरू। गांव घांघू में मंगलवार को गांव के वृक्षप्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल के जन्म दिन पर गांव के युवाओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान पौधारोपण करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हे पेड़ बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्म दिन व अन्य खुशी के मौके पर पौधारोपण जरूर करना चाहिये। युवा विशाल दर्जी ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए और बढ़ रहे तापमान को नियन्त्रित करने के लिए हमें वृहद स्तर पर पौधारोपण करना ही होगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल के जन्म दिन पर 11 पीपल व शीशम, नीम, शिरीष सहित 21 पौधे सार्वजानिक बैकुंठ मुक्ति धाम घांघू में लगाये गए। इस मौके पर विशाल दर्जी, रुपेश दर्जी , नवरत्न लाल , दिनेश दर्जी , सुनिल , विजेंद्र ने पौधारोपण किया ।