सैन बगीची में मरूदेश संस्थान ने लगाये फलदार पौधे

0
358

सुजानगढ़। स्थानीय मरूदेश संस्थान द्वारा सैन बगीची परिसर में रविवार शाम को फलदार पौधे लगाये गये। मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि पूर्व प्राचार्य व पर्यावरणविद शंकरलाल गोयनका के सान्निध्य व सैन समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार मोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्य में वृक्ष मित्र हनुमान नाथ का मार्गदर्शन रहा। इस अवसर पर जामुन, पपीता, केरूदा ,नीबू , बील, अर्जुन छाल आदि के पौधे लगाएं। इस अवसर पर शंकर लाल गोयनका ने मरूदेश के कार्यो की प्रशंसा करते हुए लगाएँ गये वृक्षों की उचित सार संभाल करने की बात कहते हुए पौधों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए कई तरीके बताएँ। इस कार्य में संस्था के सचिव कमलनयन तोषनीवाल, संयोजक सुमनेश शर्मा, रतनलाल सैन, सैन समाज के जगदीश प्रसाद चायल, अर्जुन सिंह, सोनू नाथ आदि ने श्रमदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here