हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्डा गुरूवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों मजदूरों ने भाग लिया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसमें मांग की गई कि रसोई गैस की कीमत 850 सौ से ज्यादा पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 से पार हो गई है दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर हिंदुस्तान में ही लगाया जा रहा है नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका जैसे देशों में भी टैक्स बहुत ही कम है लेकिन हमारे देश में 70 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स लगाया जा रहा है जिसके कारण महंगाई आसमान छू रही है श्रीमान जी करोना के कारण लोगों के रोजगार छिन गए हैं भूख मरने की नौबत आ गई है ऐसे हालात में केंद्र की मोदी सरकार जनता के हितों पर हमला कर रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे एक सभा हुई सभा में बोलते हुए किसान नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार पूरे देश की अर्थव्यवस्था को बड़े बड़े कारपोरेट और पूंजी पतियों के हाथ में सौंप रही है जिसके कारण महंगाई बढ़ रही है और किसानों और मजदूरों के खिलाफ कानून बनाकर बड़े पूंजीपतियों को कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाना चाहती है लेकिन जमीर वाले लोग इसे सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ अपना आंदोलन लगातार जारी रखेंगे सभा को रेशम सिंह मोनूका रघुवीर सिंह वर्मा बहादुर सिंह चौहान आत्मा सिंह लखबीर सिंह सरबजीत सिंह शेर सिंह सरपंच बलदेव सिंह मोहन लोरा नायब सिंह राय साहब चाहर चंद्रशेखर भादू विपिन सिंह राजदीप सिंह आमिर खान अफसर अली मुकद्दर अली आदि ने भाग लिया और अपने विचार रखे।