चुरू। भारतीय किसान यूनियन चुरू ने संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर केन्द्र सरकार के खिलाफ मंहगाई को लेकर पैट्रोल,डीजल व रसोई गैस के बेशुमार बढती कीमतों व डायनासोर का रूप लेती बढती बेरोजगारी को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि आज पूरे देश में पैट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस की कीमते अनियंत्रित तरीके से बढ़ रही है कीमते 100 लीटर से पार कर गये हैं ।रसोई गैस की कीमते अनियंत्रित तरीके से पिछले 5वर्षों में दुगुनी से ज्यादा बढ रही है ।सरकार ने कोरोना महामारी की आड़ लेकर रसोई गैस की सब्सिडी भी छीन ली है ।सिहाग ने बताया कि भारत में ईंधन की कीमते पडौसी देश श्री लंका,नेपाल,बांग्लादेश की तुलना में काफी अधिक है सरकार को अपनी तानाशाही को छोड़कर तेल और रसोई गैस की कीमतों में कम करना चाहिए और वैश्विक महामारी में आम नागरिकों के जीवन के अधिकार को बचाना और उनके हितों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिए ।ज्ञापन देने वालों में हरीराम सिहाग, बालुराम, अमित, राजेश, सांवरमल, भोमाराम, हरिसिंह, दीपक शर्मा, पवन मेघवाल सहित सैकड़ों लोग और युवा मौजूद थे।