घरों के उपर से गुजर रही 11 हजार केवीए की विद्युत लाइनों की समस्या का हुआ निस्तारण
चूरू । जलदाय विभाग के पास उन मिल के निकट काफी समय से चली आ रही विद्युत लाइनों के घर के ऊपर जाने के कारण से परेशान वार्ड नंबर 34 के वार्ड वासियों को उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अथक प्रयासों से इन विद्युत लाइनों की छतके ऊपर से जाने के संकट से निजात मिली। इस संदर्भ में वार्ड के प्रबुद्ध जनों ने वार्ड नंबर 34 के पार्षद लीलाधर शर्मा के नेतृत्व में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का माला व साफा पहनाकरअभिनंदन किया। इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा इस प्रकार की अनेक समस्याएं शहर में चल रही है परंतु प्रशासन का इस ओर विशेष ध्यान नहीं है भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर प्रशासन की नजर में इस प्रकार की जन समस्याओं के लिए अवगत करवाया जाता है और भाजपा कार्यकर्ताओं की सजगता से ही यह जो 10 घरों के ऊपर से 11000 केवी की विद्युत लाइने निकल रही थी उनका निस्तारण करवाया गया है। युवा नेता विष्णु शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से वार्ड वासी इस समस्या से जूझ रहे थे तथा इन विधुत लाइनों के कारण हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता था उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के प्रयासों से इन विधुत लाइनों को इन घरों की छतों से हटाया गया है जिससे लोगो को राहत मिली है और वार्ड वासियो ने इस जनहितकारी कार्य के लिये आज उपनेता प्रतिपक्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 34 के पार्षद लीलाधर शर्मा का 73 वा जन्मदिन आज विधायक आवास पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया ।उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पार्षद शर्मा को मुंह मीठा करवा कर उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। इसअवसर परप्रधान दीपचंद राहड़,पूर्व जिलादयक्ष वसन्त शर्मा,नंदलाल प्रजापत,पार्षद जगदीश मेघवाल, जगदीश स्वामी, जगदीश वर्मा,सोहन वर्मा राजेन्द्र शर्मा,विष्णु शर्मा,महेंद्र नाइ,विजय शर्मा,योगेश गुर्जर,कुणाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।