चूरू। अभिनव राजस्थान पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश लाम्बा ने कहा है कि फसल बीमा के नाम पर शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण बीमा कंपनियां किसानों का शोषण कर रही है, जो अनुचित है। अभिनव राजस्थान पार्टी के संयोजक व पार्टी अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी से इस संबंध में विचार-विमर्श करके लाम्बा ने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा कि फ़सल बीमा के प्रीमीयम की तारीख़ हमेशा तय होती है तो क्लेम की तारीख तय क्यों नहीं है।सरकार को इसे भी 30 नवंबर फिक्स कर देना चाहिए। बीमा कंपनियों द्वारा की जा रही ठगी बंद होनी चाहिए। अभिनव राजस्थान पार्टी अब पीछा नहीं छोड़ेगी। किसान को न्याय दिलाएँगे। किसान के हक में हम सदैव खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रबी 2017-18, खरीफ 2018 तथा रबी 2018-19 के बीमा प्रकरण बकाया पड़े हैं। बैंक की लापरवाही के कारण किसानों का प्रीमियम तय समय पर कंपनी को नहीं पहुंचा, जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। इसी तरह कई प्रकरणों में बीमा कंपनियों ने प्रीमियम का पैसा बैंक को लौटा दिया। इस तरह की लापरवाही का नतीजा किसान को भुगतना पड़ रहा है। यह बर्दाश्त किये जाने योग्य नहीं है। शासन- प्रशासन को जल्दी इन प्रकरणों को निपटाकर किसानों को राहत देनी चाहिए।