जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस व सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बैठक में लिया फैसला, दर्शनार्थियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगे होने का सर्टिफिकेट लाना होगा साथ, कोविड प्रोटोकॉल्स की करनी होगी कडाई से पालाना
सालासर । मनोज मिश्रा
श्रीसिद्धपीठ सालासर धाम के पट गुरूवार 1 जुलाई से आमजन के लिए खोल दिए जाएगें।मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल्स की कडाई के साथ पालना करनी होगी। मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद जिला मंदिर खोले जाने को लेकर कलक्टर सांवरमल वर्मा ने मंदिर प्रबंधन कमैटी को निर्देशित किया। राज्य सरकार द्वारा 26 जून को जारी नई गाडइलाइन के अनुसार जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस व सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा की मौजूदगी में मंदिर प्रबंधन कमैटी के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक में मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के उपरांत जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीएमएचओ ने प्रबंधन कमैटी के साथ मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन के अनुसार श्री सालासर बालाजी मंदिर को गुरूवार से आमजन के लिए सशर्त खोलने का निर्णय लिया गया है।आमजन के दर्शन के लिए मंदिर प्रात: 5 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा, परन्तु प्रसाद व माला आदि को चढाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्हौंने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथव कम से एक डोज वैक्सीन का लगाया होने का सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य होगा।अन्यथा मंदिर परिसर में प्रवेश नही दिया जाएगा। वीआईपी प्रवेश के बारें में पूछे जाने पर जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा कि वीआईपी प्रवेश जैसा कुछ नहीं है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु को कोरोना प्रोटोकॉल्स की कडाई से पालना के साथ ही मंदिर की व्यवस्था के अनुसार दर्शन करना होगा।पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि सालासर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल्स की कडाई से पालना करवाने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएगें। जो श्रद्धालुओं की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की डोज लिए जाने का सर्टिफिकेट जांचने के बाद ही मंदिर में प्रवेश सुनिश्चित करेगें। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर चिकित्सा विभाग का काउंटर लगया जाएगा। जंहा मौजूद चिकित्सा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्केनिंग आदि जांच की जाएगी। जांच में सही पाये जाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।इस अवसर पर सुजानगढ़ अनिल महला, एसडीएम मूलचंद लूनिया, नायब तहसीलदार सालासर डॉ. बसंत कुमार, सुजानगढ डिप्टी राम प्रताप बिश्नोई, सालासर थानाधिकारी संदीप कुमार, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष धरम वीर पुजारी, मांगी लाल पुजारी, श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी, उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मंदिर प्रबंधन कमैटी के सदस्यों सहित पुजारी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।