चूरू। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासु चावला द्वारा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड की उपस्थिति में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति पायल सैनी के लिए की गई असंसदीय भाषा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी व ब्लॉक् कांग्रेस अध्ध्क्ष अबरार अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही कांग्रेस कर्ताओं ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाही करने की मांग की है। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष की टिप्पणी से आहत व आक्रोशित महिलाएं नारे लगाते हुये तख्तियां हाथ में लेकर अपना विरोध प्रकट करते हुए कार्यवाही की मांग कर रही थी। जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि चावला एवं उनके साथियो द्वारा सभापति पायल सैनी को अपमानित करने का षडयंत्र करके उनके खिलाफ असंसदीय व अपमानित भाषा का प्रयोग कर चूरू शहर की जनता, नारी जाति को अपमानित करने का कार्यकर चूरू की जनता को आक्रोशित करने का अनुचित कृत्य करके शान्ति भंग करने का षडयंत्र रचा गया है। इतना ही नही इस बाबत एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी प्रचारित किया गया है जिससे सभापति सहित चूरू की जनता व नारी जाति को अपमानित करने का अपराध किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि इस विडियो को लेकर भारी आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया है कि विडियो में मौजुद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित उनके साथियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये अन्यथा मजबुरन शहर की नारी शक्ति को आन्दोलन के लिये सडको पर उतरना पडेगा। इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थिति थे।