चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सोमवार को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक ली और अब तक के वैक्सीनेशन की समीक्षा कर आगामी तैयारियों पर चर्चा की।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ब्लॉक टास्क फोर्स की नियमित बैठक सुनिश्चित करें तथा सभी बीसीएमओ अपने-अपने एसडीएम से संपर्क कर अधिक सत्र आयोजित करवाएं, जिससे अधिकाधिक लोगों का जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों के वैक्सीनेशन के बाद ही हम कोरोना से सुरक्षित स्थिति में आ सकेंगे, यह बात हम सभी को समझनी और समझानी होगी। जो लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें कन्वींस करें तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाला व्यक्ति न केवल अपनी अपितु अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह ऎसी लापरवाही कर दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाले। इसलिए सभी को जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने वैक्सीनेशन की स्थिति व स्टॉक के बारे में बताया। इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, डीवाईएसपी ओपी गोदारा, पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, आयुर्वेद उपनिदेशक, एसीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, सीडीईओ लालचंद वर्मा, डीटीओ संजीव दलाल सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।