तीनों कृषि कानूनों की प्रतिया जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
चूरू।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। किसानों ने तीनों विवादित कृषि कानूनों की प्रतिया जलाकर अपना आक्रोश जताया।किसानों का गुस्सा इस बात से था कि सरकार ने किसानों के हित की बात करने वाले संगठनों जो पिछले छ: माह से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहें है उन्हे पूर्णतया नजरअंदाज कर दिया है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के दबाव के चलते इन तीनों काले कृषि कानूनों को निरस्त करने से कतरा रही है।अब तो सरकार ने किसानों के प्रदर्शन को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है लेकिन सरकार के इस कदम से किसानों का हौंसला बढा है, जब तक किसानों की मांगे पूरी नही की जाएगी देश का किसान इसी प्रकार किसान दिल्ली की बॉर्डर पर डटा रहेगा।इस अवसर पर अनेक किसाना नेता व किसान उपस्थित थे।