चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा है कि लॉकडाउन और कोरोनाकाल से हमे भले ही मानव जीवन की हानि हुयी हो लेकिन लाकडाउन ने यह साबित करके दिखाया है कि मानव जीवन के लिये पेड, पौधे, पर्यावरण और खुली हवा मानव जीवन की सांसो के लिये कितनी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मण्डेलिया की प्रेरणा से सभापति पायल सैनी ने विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वार्ड 24 के पार्षद अनीष खान एलमाण एवं पर्यावरण प्रेमी बाबूलाल तुनगरिया की ओर से वार्ड 24 में ही सार्वजनिक जमीन को हरा-भरा बनाये जाने के उदेष्य को लेकर बडी संख्या में किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। इससे पूर्व उन्होने नगरपरिषद प्रागंण में बादाम और आम का पेड लगाने सहित विभिन्न वार्डो में पार्षद प्रतिनिधि खालिद एवं पार्षद अन्जनी शर्मा द्वारा किये गये वृक्षारोपण एवं वृक्षो के संरक्षण तथा महत्व पर चर्चा कर रही थी। उन्होने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मात्र कुछ बीमारो को आॅक्सीजन देने मंे पूरा सिस्टम बिखर गया तो सोचो पूरे विष्व को आॅक्सीजन देने की व्यवस्था कैसे होगी। उन्होने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाना है तो वृक्षारोपण ही इसका एकमात्र विकल्प है। उन्होने कहा कि विकास की महत्वकांक्षा में प्राणी मात्र ने पर्यावरण को बहुत हानि पहुंचायी है जिसका आभास हमे कोरोनी महामारी के दौरान प्रत्यक्ष रूप में देखने को भी मिला। उन्होने कहा कि हमे स्वच्छ पर्यावरण को पुन स्थापित करना होगा तभी कोरोना से जंग हम जीत पायेगे। उन्होने उपस्थित जनो को इस मौके पर अधिक से अधिक पेड लगाने का संकल्प दिलवाते हुये कहा कि हम सबको पर्यावरण की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये पर्यावरण संरक्षण करना होगा। इस अवसर पर सदिक खान दौलतखानी, चैथुराम, रिद्धकरण, भादरमल, अनीष खान पार्षद, सुरेष कुमार शर्मा, नवाब खान दौलतखानी, आरिफ खान मास्टर, सदर भंवरू खान, अलीषेर खान, आसिफ खान, रसीद खान एवं फारूक काका सहित वार्डवासी उपस्थित थे।