हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा।
लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ के लिये शिविर का आयोजन शुक्रवार को जांगिड़ धर्मशाला कोर्ट रोड जंक्शन में किया गया। रीजन सचिव मेघराज गर्ग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट और लायंस क्लब द्वारा 5 मई को कोवैक्सीन की प्रथम डोज़ लगाई गई थी। उन व्यक्तियों के प्रथम डोज़ लगने के 28 दिन पूरे होने के बाद दूसरी डोज़ आज जांगिड़ धर्मशाला कोर्ट रोड जंक्शन में लगाई गयी। कोरोना के समय को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए वैक्सीनेशन करवाया गया। एक एक टोकन जारी करके कुर्सियों पर बैठाने की व्यवस्था की गई और वैक्सीनेशन के बाद चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। डॉ इंदरसैन झाझडा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी है इसका मतलब यह नही है कि कोरोना खत्म हो गया है। सरकार ने सिर्फ हमारी सहूलियत के लिए ही छूट दी है। कोरोना से हमे खुद से बचना होगा, अगर हमने नियमों का पालन नही किया तो सरकार को सख़्त कदम उठाने पड़ सकते हैं, इसलिए कोरोना को हल्के मे न लेवें। रीजन चैयरमैन राधेश्याम सिंगला ने बताया कि आज ब्लॉक सी एम एच ओ ज्योति धींगड़ा जी ने भी आज वैक्सीन सेंटर पर विजिट किया और लायंस क्लब द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तारीफ करते हुए लायंस क्लब के सदस्यों को सराहा। सार्वजनिक निर्माण समिति के अध्यक्ष एवम पार्षद सुमित रिणवां जी,पार्षद मंजू रिणवां जी ने भी वैक्सीन करवाने के बाद आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमजन वैक्सीन लगवाने के लिए डरे नही बल्कि वैक्सीन लगवाकर खुद के साथ सरकार को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बल देवें। अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने पर्यावरण दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि माननीय न्यायाधीश द्वारा लायंस क्लब को पौधारोपण के लिए आमंत्रित किया गया है जिसके अंतर्गत कल पर्यावरण दिवस पर कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया जाएगा जिसके लिए बार संघ अध्यक्ष श्री मनजिंदर सिंह लेघा के आभारी हैं। लायंस क्लब द्वारा जांगिड़ सुथार समाज समिति
के अध्यक्ष मांगेराम सुथार, सचिव बेगराज खाती,गोपीराम सुथार,सुभाष जी का धन्यवाद किया। आज के कार्यक्रम में हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से ए एन एम गुरमीत कौर, स्टाफ ममता, स्टाफ नेमीचंद सैनी,स्टाफ अविनाश के साथ लायंस क्लब हनुमानगढ़ की तरफ से रीजन चैयरमैन लायन राधेश्याम सिंगला, अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, प्रथम उपाध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी, रीजन सचिव मेघराज गर्ग, लायन नरेश पाहवा, साहिल बलाडिया,राम निवास मांडण, राहुल मांडण उपस्थित रहे।