चूरु।जितेश सोनी भामाशाह हरिप्रसाद बुधिया द्वारा संचालित रतननगर के श्रीमती उमादेवी बुधिया सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा ग्राम पंचायत जासासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 800 मास्क उपलब्ध कराए गए है।ये मास्क पीईईओ हरिप्रसाद टाक व सरपंच संदीप वर्मा की उपस्थिति में उपलब्ध कराए गए है। पीईईओ हरिप्रसाद टाक ने भामाशाह हरिप्रसाद बुधिया का आभार जताते हुए बताया कि उक्त सिलाई सेंटर में मास्क तैयार कर आमजन को वितरित किए जा रहे है। डॉ. राधेश्याम जोशी ने कहा कि मास्क के प्रयोग के साथ ही सामाजिक दूरी व समस्त कोरोना प्रोटोकॉल्स की पालना से ही मह कोविड के संक्रमण से खुद बच सकते है व अपने परिवार व समाज को भी संक्रमण से बचा सकते है। सरपंच संदीप वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रिशाल सिंह, रामप्रताप सैनी, भागीरथ नाई, मानाराम, रतनसिंह, नानू पूनियां व समस्त बीएलओ उपस्थित थे।