ट्रेफिक पुलिस के लिए उपलब्ध कराई हैंड सेनेटाइजर मशीन

0
418

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा
लॉयंस क्लब हनुमानगढ सिटी के सदस्यों द्वारा मंगलवार को टाउन यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा को पुलिस थाने के लिये हैंड सेनेटाइजर मशीन सुपुर्द की। क्लब अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंगला ने बताया कि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिये कोरोना रिलीफ फंड से हैंड सेनेटाइजर मशीन लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन की एक बार रिफ्लनिंग करने पर एक हजार बार हाथो को सेनेटाइज करती है। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अमित बंसल ने बताया कि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल की प्रेरणा से इसी रिलीफ फंड में से राजकीय चिकित्सालय को 11 बेड व 21 रेगुलेटर का सहयोग किया गया था और जिला कलेक्टर की प्रेरणा से आज यह सेनेटाइजर मशीन भी लगवाई गयी है। उन्होंने बताया जिला मुख्यालय के ओर भी राजकीय कार्यालयों में यह सेनेटाइजर मशीन लगाई जानी है। लॉयन राजेश दादरी ने ट्रैफिक थाना इंचार्ज अनिल चिन्दा से सहयोगी लॉयन साथियों परिचय करवाते हुए उन्हें बताया कि इस रिलीफ फंड में नितिन खदरिया ,सुरेंद्र मुंडेवाला , श्रीकांत चाचाण, संदीप हिसारिया, अमित बंसल, राधा किशन सिगला, राधेश्याम सिगला, रविंद्र सिगला ,देवेंद्र मितल, अंकित गोयल ,आशीष हिसारिया, प्रवीन बंसल , राजेश दादरी, मितेश अग्रवाल ,नीरज दादरी, रिशु गोयल, मनमोहन गर्ग, जसवंत पारवानी सहित अन्य सभी लॉयन साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह सभी लाइन साथी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संकट के इस दौर में समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ‌लॉयन मितेश अग्रवाल ने बताया कि उनके लॉयन साथी सेवा कार्य में तन-मन- धन से लगे हुए हैं। रीजन चेयरपर्सन राधेश्याम सिंगला ने आज उपस्थित लॉयन साथी सुरेंद्र मुंडेवाला,रविंद्र सिंगला , मितेश गर्ग , रिशु गोयल , अमित बंसल व नितिन खदरिया का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। लॉयन नितिन खदरिया ने बताया कि कोरोना की गंभीरता को देखते हमारे पुलिस थाना व ट्रैफिक थाने से संबंधित फ्रंटलाइन वर्कर्स जो इस प्रचंड गर्मी में भी दिन भर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद खड़े रहते हैं उन सभी साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सभी साथीयों के द्वारा इसी सप्ताह मे फ्रंटलाइन वर्कर्स को नाश्ते की सेवा के साथ उनके ड्यूटी के स्थान पर मिलकर लगभग 100 से 120 साथियों की हौसला अफजाई की जाएगी। ट्रैफिक थाना इंचार्ज अनिल चिन्दा ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सेवा भाव की सराहना करते हुए आमजन को इनसे प्रेरणा लेते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं , व्यक्तियों से अपील की कि वे आगे आएं और इस संकट के दौर में प्रशासन के सहयोग से समाज की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here