सुप्रीम फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करेगा 1 लाखा मेडिकल किट

0
475

मेडिकल किट में शामिल है, पेरासिटामोल टेबलेट्स, विटामिन की ​टेबलेट्स व हौम्योपैथी की दवाईविधायक मनोज मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना की मेडिकल किट की पहली खेप

सुजनागढ। ​अमित प्रजापत

कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के उद्देश्य के साथ सुजानगढ व बीदासर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जसवंतगढ़ का सुप्रीम फाउंडेशन एकलाख मेडिकल किट वितरित ​करेगा। मेडिकल किट वितरण अभियान के तहत पहली खेप को शनिवार को विधायक मनोज मेघवाल ने जय निवास से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण अंचल के लिए रवाना किया। विधायक मनोज मेघवाल ने बताया कि सुजानगढ़ व बीदासर तहसील के एक लाख परिवारों में वितरित होने वाली मेडिकल किट में पैरासिटामोल, विटामिन की टेबलेट व होम्योपैथी व एलोपैथी दवाएं शामिल है। इन्हें वितरण का काम ब्लॉक सीएमएचओ व एन्टी कोरोना टीम को सौंपा गया है जो घर-घर में जाकर यह किट वितरित करेंगे व उन्हें दवाओं के बारे में जानकारी देंगे। विधायक मनोज मेघवाल ने सुप्रीम फाउंडेशन का इसके लिए आभार जताया है। कार्यक्रम में एडीएम अनिल महला, उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया, तहसीलदार बसंत मीना, बीसीएमएचओ डा. राकेश जैन, बीडीओ हरीराम चैहान, आयुक्त सोहनलाल नायक, सभापति नीलोफर गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, पूर्व उप सभापति व पार्षद बाबूलाल कुलदीप, देहात कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, पार्षद इदरीश गौरी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बजरंग सैन, पार्षद आसिफ खान नसवाण, मुकुल मिश्रा, हेतराम खिलेरी, रामचन्द्र गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here