चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में महाविद्यालय परिसर में स्थित विवेकानंद वाटिका व मीरा वाटिका में डा के सी.सोनी सह आचार्य प्राणी शास्त्र, प्राणी शास्त्र विभाग की प्रेरणा से रतननगर निवासी हेमंत सोनी जो कि लोहिया महाविद्यालय के पूर्व छात्र भी है के द्वारा पक्षियों के प्रजनन हेतु 15 कृत्रिम घोंसले महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप सिंह पूनिया की अध्यक्षता में लगाए गए। डॉ. के. सी .सोनी सह आचार्य प्राणी शास्त्र ने बताया कि जून के महीने में पक्षियों का प्रजनन काल रहता है और गौरैया, मैना , तोते बुलबुल इनकी संख्या की अभिवृद्धि अवधि के लिए यह कृत्रिम घोसले लगाए गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप सिंह जी पूनिया ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य किया है। कृत्रिम घोसले लगाने का कार्य श्री भंवर लाल वर्मा द्वारा संपादित किया गया इसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।