हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) भारत विकास परिषद इकाई हनुमानगढ़ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिये हौम्योपैथिक इमयुनिटी बूस्टर दवा का वितरण बुधवार को किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कपिल कालड़ा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुरूप हौम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. श्वेता कालड़ा व डॉ. विशेष सिंघल की देखरेख में हौम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि यह दवा तीन दिन तक सुबह खाती पेट छह गोलियां लेने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और अनेकों बीमारियों से लड़ने में भी यह दवां करागर है। डॉ. विशेष सिंघल ने बताया कि उक्त हौम्योपैथिक दवा से इम्युनिटी मज़बूत होती हैं, साथ ही इसका कोई दुष्प्रभाव भी नही है। इस मौके पर राजपाल नागपाल, अध्यक्ष कपिल कालड़ा, विकास गोयल, हरविन्द्र नागपाल, चेतन जिन्दल, गुरप्रीत सिंह, सचिव अनिल कौशिक, प्रकल्प प्रभारी देवन सिंघल व अन्य सदस्य मौजूद थे।