चूरू। कोरोना की तीसरी लहर से पीडित लोगो का जीवन बचाने, जरूरतमंदो तक आवश्यक खाने-पीने की माकुल व्यवस्था करने में सभापति की अपील पर अब दूर दराज प्रदेशो में बैठे भामाशाहो का भी मन अपनी जन्मभूमि के प्रति साफ दिखायी देने लगा है। यू तो चूरू शहर में भामाशाहो और दानदाताओ की एक लम्बी सूची है लेकिन कुछ ही ऐसे विरले है जो इस वैश्विक महामारी के समय में अपनी जन्मभूमि में रहने वाले लोगो के लिये सामाजिक सरोकार निभा रहे है। सभापति पायल सैनी की अपील पर ही मंगलवार को चूरू के यति श्री रिद्धकरण ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा ईक्यावन हजार रूपये तथा रावतमल यति श्री ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा ईक्यावन हजार रूपये की आर्थिक सहायता के चैक उनके स्थानीय प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी हनुमानमल कोठारी ने सभापति पायल सैनी को प्रदान किये। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने दोनो ही ट्रस्टीयो का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि चूरू के विकास में प्रवासीजनो का बहुत बडा योगदान है अपनी मेहनत की कमाई को आमजन के हितार्थ लगा देना बहुत बडी बात है। उन्होने कहा कि ऐसे प्रवासीजनो के सहयोग से ही हम इस कोरोना महामारी की जंग से लड पा रहे है। इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी, युवा भामाशाह नारायण बालाण भी मौजुद थे।