स्वच्छता सैनानियो के दम पर ही टूटेगी कोरोना की चैन-सभापति पायल सैनी

0
498

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर की चैन स्वच्छता सैनानियो द्वारा दिन-रात की जा रही कमर तोड मेहनत और घर परिवार को छोडकर अपनी जान की परवाह किये बिना इस वैश्वीक महामारी में दी जा रही सेवाओ के बल पर ही चूरू में कोरोना की संक्रमण की चैन टूट पायेगी। सभापति पायल सैनी सोमवार की शाम नगरपरिषद में आयोजित स्वच्छता सैनानियो के सम्मान एवं उन्हे कोरोना से जंग लडने में अपने बचाव के लिये उपयोग में लिये जाने के लिये फैस शिल्ड, फैस मास्क, सैनेटाईजर, साबुन एवं ग्लब्स के वितरण समारोह में बोल रही थी। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सफल नेतृत्व एवं उनकी जागरूकता के चलते प्रदेशभर में हालांकि कोरोना की रफतार कम जरूर हुई है लेकिन खत्म नहीं हुयी है। मुख्यमंत्री द्वारा लिये जा रहे लाॅकडाउन जैसे कडे फैसले भी प्रदेश कि जनता के हित को ध्यान मंे रखते हुये ही लिये जा रहे है। जरूरत इस बात की है कि सभी राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुये मास्क अवश्य पहने सामाजिक दूरी रखे तथा बिना काम घर से बाहर नहीं निकले और अपना नम्बर आने पर वैक्सीन आवश्यक रूप से लगाये। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने चूरू नगरपरिषद के 185 स्थाई महिला एवं पुरूष स्वच्छता सैनानियो को हल्का जमादारो के माध्यम से फैस शिल्ड, फैस मास्क, सैनेटाईजर, साबुन एवं ग्लब्स वितरित किये। इस अवसर पर पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, शाहरूक खान, ईस्माईल भाटी, नौमान, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सैन सफाई निरीक्षक मनोज कुमार रणवां, मुकेश, मनीराम सहित सहायक नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय, अभियन्ता आत्माराम प्रजापति, नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह के पश्चात जमादारो के प्रतिनिधिमंडल ने सफाई निरीक्षण मनोज कुमार रणवां के नेतृत्व में स्वच्छता सैनानियो को सम्मानित किये जाने एवं कोरोना रक्षक सामान उपलब्ध करवाये जाने पर आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होने गर्मी के इस मौसम में सफाई कार्य के दौरान उन्हे पीने के पानी की व्यवस्था करवाये जाने की मांग की जिस पर सभापति ने अपने निजी खर्च से तत्काल पीने के पानी की व्यवस्था किये जाने के निर्देश सफाई निरीक्षक को दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here