गोशाला को भिजवाए 2 पिकअप तरबूज

0
587

चूरू । उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की प्रेरणा से कोरोना के इस संकट काल मे लगातार चूरू के भामाशाहो के द्वारा सेवा कार्य जारी है । आज उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने आवास से चूरू के भामाशाह विजय कुमार सातरे वाला के सौजन्य से 2 पिक अप तरबूज खारिया व बालरासर की गोशाला के लिये रवाना की। इसके तहत चूरू विधानसभा की सारी गौशालाओं में स्तिथ गौवंश के लिये तरबूज भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ये ध्येय कि कोई भूखा ना रहे इस संवेदनशीलता के साथ मूक पशुओ के लिए सोचते हुए भामाशाहो को प्रेरित कर रहे है। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें प्राणी मात्र की चिंता की प्रेरणा देती है हम सबको बचपन से ही ऐसे संस्कार दिए जाते हैं कि हम सूक्ष्म जीवों की भी चिंता करें इसी संस्कार को मन मे धारण करके हमारे भामाशाह ये सेवा कार्य कर रहे है इसके लिये इनका अभिनंदन किया जाना चाहिए । इस कार्यक्रम के संयोजक पदम् सिंह ने बताया कि चूरू की गौशालाओं के लिये तरबूज,टमाटर,लौकी आदि सब्जियां भेंट की जा रही हैं जो कोरोना काल मे निरंतर जारी रहेंगी। इस अवसर पर निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ वासु चावला, वसंत शर्मा, भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी,जिला प्रवक्ता सुशील लाता,राधेश्याम डोकवे वाला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापत, मंडल महामंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा,सुनील खटीक, आईटी संयोजक अशोक तंवर,मंडल मीडिया संयोजक निरंजन सेन,किशन किरोड़ीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here