चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को जिले के सरदारशहर में कोविड कन्सल्टेशन एवं केयर सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने कन्सल्टेशन में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निरीक्षण में मिली खामियों को सुधारने के निर्देश बीसीएमओ एवं सीएचसी इंचार्ज को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 प्रबंधन को लेकर अत्यंत गंभीरता से मानीटरिंग कर रही है। इसलिए संबंधित अधिकारी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें और यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन केंद्रों का लाभ स्थानीय जनता को मिले। उन्होंने इसके संबंध में जारी गाइडलाइन की अक्षरशः पालना के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीएचसी प्रभारी से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जांच एवं उपचार के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल के बारे में भी जागरुक करें क्योंकि इस महामारी से बचाव ही सर्वोत्तम है। उपखंड अधिकारी रीना छिंपा ने उपखंड क्षेत्र में कोविड जांच, उपचार एवं प्रबंधन को लेकर की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।