हमें गर्व है कि लायंस क्लब जैसी संस्था हनुमानगढ में है- अनुपम कुमार

0
390

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) राजस्थान सरकार डिस्ट्रक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट और लायंस क्लब हनुमानगढ के द्वारा आज सेंट्रल वेयर हाउस द्वितीय में कोरोना टीकाकरण किया गया। सचिव भारतेन्दु सैनी के कहा अभी गेहूँ फसल की कटाई का कार्य चल रहा है और भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूँ की खरीद कर यहां वेयर हाउस गोडाउन मे रखवाया जा रहा है यहाँ के ज्यादातर मजदूर 18-44 साल के बीच के हैं जिनको वैक्सीन लगवाना जरुरी है, सेंट्रल वेयर हाउस द्वितीय मैनेजर श्री अनुपम कुमार, क्यू आइ कौशल शर्मा द्वारा यहां के स्टाफ और मजदूरों को वैक्सीन लगवाने के बारे में कहा गया तो डिस्ट्रक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट और लायंस क्लब हनुमानगढ के द्वारा आज यहां 18-44 साल के भारतीय खाद्य निगम और वेयर हाउस के स्टाफ और मज़दूरों के लिए वैक्सीन कैम्प लगवाया गया। जिसमे सबसे पहले भारतीय खाद्य निगम और वेयर हाउस के स्टाफ/ मज़दूरों के वैक्सीन लगवायी गयी, बाद में आमजन के भी वहां आने से उनको वैक्सीन लगवायी गयी। डॉ इंदरसैन झाझडा ने बताया कि डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ दिन रात लगातार लोगों को बचाने के लिए लगे हुए हैं, हॉस्पिटल्स भरे पड़े हैं, ऑक्सिजन की कमी देखने को मिल रही है इसके लिए आम आदमी को भी अपने बचाव के लिए सतर्क रहना होगा। वैक्सीन के साथ साथ जरूरी है घर पर रहना। अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने आगे के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि 17 मई सोमवार को इटरनल हॉस्पिटल जयपुर और लायंस क्लब हनुमानगढ के सयुंक्त तत्वावधान में इटरनल हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट एम डी, डी एम डॉ कुश कुमार भगत के द्वारा How to Deal With Covid at Home & Workplace टॉपिक पर सेमिनार आयोजन किया जाएगा जो बिल्कुल फ्री सेमिनार होगा जिसमें आम आदमी उसको ज़ूम एप्प ( आई डी- 914 2852 9338 पास कोड- 064402 ) पर जुड़कर डॉ द्वारा हैल्थ के बारे में दी जा रही जानकारी ले सकता है और सवाल जवाब कर सकता है। कार्यक्रम के बाद सेंट्रल वेयर हॉउस द्वितीय के मैनेजर श्री अनुपम कुमार और क्यू आइ कौशल शर्मा द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट का धन्यवाद करते हए कहा कि हम हेल्थ डिपार्टमेंट के आभारी हैं जो यहां के स्टाफ और मजदूरों के वैक्सीन लगवायी,साथ ही लायंस क्लब के अधिकारियों का धन्यवाद करने के साथ साथ कहा कि लायंस क्लब एक इंटरनेशनल स्तर की सामाजिक संस्था है जिसके सदस्य दुनिया के किसी भी कोने में त्रासदी/प्राकृतिक आपदा के समय हर समय तैयार होने के साथ साथ सरकार द्वारा चलाये गए अभियान या सामाजिक कार्यक्रम उसमें लायंस क्लब के सदस्य हमेशा तैयार रहते हैं मैनेजर श्री अनुपम कुमार ने अपनी पिछली पोस्टिंग के बारे में बताते हुए कहा कि जहां मैं पोस्टेड था वहां भी लायंस क्लब सरकार के साथ हर समय खड़ा रहता था। ठेकेदार श्यामसुंदर झंवर जी द्वारा लायंस क्लब के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर विभिन्न देशों/ शहरों मे लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा किये गए सेवा कार्य देखते आ रहे हैं और जब हनुमानगढ के लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य देखते है तो अपने आप पर गर्व होता है कि हनुमानगढ में भी लायंस क्लब सेवा कार्य में इतना अग्रणी है। वैक्सीन कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। वैक्सीन कार्यक्रम में सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर श्री अनुपम जी, क्यू आइ कौशल शर्मा जी के साथ ठेकेदार श्याम सुंदर झंवर, जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डॉ इंदरसैन झाझडा, ऐ एन एम श्री मति मधु, ऐ एन एम श्री मति नीतू, लायंस क्लब हनुमानगढ से रीजन चेयरमैन राधेश्याम सिंगला,अध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव भारतेन्दु सैनी,कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगड़िया, प्रथम उपाध्यक्ष कमलजीत सैनी, रीजन सचिव मेघराज गर्ग,राम निवास मांडण,दिनेश जुनेजा, राहुल मांडण, रिचु नागपाल, सिम्पल बंसल,दीपक चढ़ा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here