अग्रसेन भवन में शुरू किया सहायता केन्द्र

0
399

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) भारतीय जनता पार्टी जिला हनुमानगढ़ ने कारोना महामारी के बढते स्वरूप को देखते हुए कारोना मरीजों की सहायतार्थ सेवा ही संगठन के तहत सहायता केंद्र की स्थापना स्थानीय अग्रसेन भवन हनुमानगढ़ टाउन नजदीक राजकीय चिकित्‍सालय में प्रारंभ किया है, जिसका उद्घाटन आज प्रातः जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई व जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने रिबन काट कर किया। सहायता केंद्र के प्रभारी मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी पार्षद ने बताया कि यह सेवा केंद्र 24 घंटे कोरोना मरीजों की सहायतार्थ खुला रहेगा, सहायता केंद्र से कार्यकर्ता करोना मरीजों से फोन पर बात कर उनका उत्साहवर्धन करने के साथ.साथ उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता जैसे दवा,ऑक्सीजन,भोजन आदि का पूर्ण करने में अपना पूर्ण सहयोग करेगा, पूरे जिले के मरीजों से सहायता केंद्र लगातार संपर्क बनाए रखेगा, मरीजों को यदि किसी डॉक्टरी सहायता कि जरूरत है तो उसे सीधी बातचीत करवाने तथा वीडियो कॉन्‍फैर्न्‍स के माध्यम, वर्चुअल मीटिंग से मरीजों को सलाह दी जाएगी । जिला अध्यक्ष बलवीर विश्नोई ने इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने, मास्‍क लगाकर रखने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया, उन्होंने सहायता केंद्र द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए कार्यकर्ताओं को निवेदन किया । जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने सभी मंडल अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस महामारी के समय लोगों की अधिक से अधिक मदद करने व पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन सहायता केंद्र की जानकारी देने का आह्वान किया । सहायता केंद्र पर संपर्क 80 588 88558 पर किया जा सकता है । इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी ढुमरा,पार्षद ,मनोज बंसल,पार्षद मुख्तियार अली,बिललु सैन, हरीश यादव, प्रवीण गोयल, प्रवीण मोदी, राजेंद्र वर्मा,लीलाधर सोनी आईटी प्रमुख, नितिन गर्ग, हन्‍नी नागपाल आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here