झुग्गी झोपडियो में जरूरतमंदो को खिलाया भोजन

0
749

एक सौ परिवारो को दिये भोजन के पैकेट

चूरू। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना महामारी को देखते हुये की गयी घोषणा कोई भी भूखा न सोये को चूरू नगरपरिषद ने गंभीरता से लिया है और सभापति पायल सैनी और आयुक्त हेमाराम चैधरी की अपील पर भामाशाहो के सहयोग से जरूरतमंद लोगो को इन्दिरा रसोईयो के माध्यम से निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाये जाने की शुरूआत गुरूवार को शहर के रामसरा रोड पर रहने वाले झुग्गी झोपडियो के जरूरतमंद परिवारो को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाकर कर दी गयी है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद बंसल की प्रेरणा से भामाशाह संस्था झुंझुनु जिला पर्यावरण एवं सुधार समिति के सहयोग से आज जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करवाया गया। सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर वर्ग और हर तबके की चिन्ता है और उनका यही प्रयास रहता है कि जरूरतमंद, असहाय और मजदूर जो इस महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन के चलते मजदूरी पर नहीं जा पा रहे है उनके घर तक सरकार पहुंचकर उन्हे खाना उपलब्ध करवायेगी और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लाॅकडाउन पूर्णत नहीं हट जाता। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने भामाशाहो से अपील की है कि वे पीडित मानवता के इस सेवा कार्य में एक कदम आगे आकर नगरपरिषद का सहयोग करे ताकि शहर में कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं रहे। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने मुस्लिम भाईयो से अपील की है कि ईद का मुबारक पर्व भी मनाया जायेगा अतः ईद के मुबारक मौके पर अकीदतमंद जन अनुशासन का परिचय देते हुये घर पर ही अपने परिवारजन के साथ खुशिया मनाये। इस अवसर पर पार्षद सुशीला सुण्डा, जिला परियोजना प्रबंधक अजय वर्मा, अजय सिंह शेखावत, पीआरओ किशन उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here