स्वच्छता सैनानीयो को उपलब्ध करवायी साबुन और सैनेटाईजर

0
1138

चूरू। कोरोना की दूसरी लहर कि चैन को चूरू में तोडने के लिये नगरपरिषद द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनो और भामाशाहो, स्वयंसेवी संस्थाओ के सहयोग से कोरोना पीडितो की हर संभव मदद करने के साथ-साथ शहर में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की कोरोना की लडाई से लडने में भामाशाहो से सहयोग के लिये की गयी अपील पर सहयोग के लिये भामाशाह और संस्थाए आगे आने लगे है इसी श्रृखंला में चूरू जिला रेड क्रोस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा द्वारा रेड क्रोस सोसायटी के माध्यम से नगरपरिषद के स्थायी स्वच्छता सैनानीयो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये साबुन एवं सैनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये जिन्हे बुधवार को सभापति पायल सैनी, आयुक्त हेमाराम चैधरी, सचिव हेमन्त तंवर ने स्वच्छता सैनानीयो को वितरित किये। सभापति पायल सैनी ने कहा कि यह लडाई शासन और प्रशासन अकेला नहीं लड पायेगा इसमें जनता की जिम्मेवारी सबसे महत्वपूर्ण है। जनता अगर गाईड लाईन की पालना निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कर ले तो सरकार को भी कडे फैसले नहीं लेने पडे। उन्होने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री इस महामारी से जनता को निजात दिलाने के लिये दिन-रात जुटे हुये है और उनका यही प्रयास है कि प्रदेश की जनता स्वस्थ और खुशहाल रहे। इसलिये बिना जरूरी काम और बिना मास्क कोई भी घर से नहीं निकले। सभापति पायल सैनी ने शहर के प्रवासियो एवं भामाशाहो से एक बार पुन अपील करते हुये कहा है कि महामारी जैसी संकट की इस घडी में मानवता की सेवा के लिये नगरपरिषद का सहयोग करे ताकी कोरोना पीडितो की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके। सभापति पायल सैनी ने स्वच्छता सैनानीयो द्वारा शहर में दी जा रही सेवा की सराहना करते हुये कहा कि आप ही की बदौलत शहर में कोरोना की रफतार को कम किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस महामारी के समय भी अपनी और अपने परिवार की परवाह किये बिना आप द्वारा दी जा रही सेवाये निश्चित रूप से कोरोना की चैन तोडने में कारगर साबित होगी। उन्होने स्वच्छता सैनानीयो को विश्वास दिलाया कि नगरपरिषद आपके स्वास्थ्य और आपके परिवार के प्रति हर संभव मदद के लिये उनके साथ है। इस अवसर पर नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय सहित नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here