मील का पत्थर साबित होगा भामाशाहो का सहयोग — पायल सैनी

0
660

इंदिरा रसोई के लिए भामाशाह हनीफ खां ने दिये एक लाख रूपये

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी द्वारा कोरोना महामारी से लडने के लिये पीडित मानवता कि सेवा के लिये सामाजिक संगठनो, स्वयंसेवी संस्थाओ एवं भामाशाहों से की गयी सहयोग कि अपील अब रंग लाने लगी है। बुधवार को एक सेवानिवृत शिक्षक द्वारा अपनी पेंशन राशि इन्दिरा रसोई में कोरोना पीडितो के भोजन के लिये दिये जाने के बाद शहर के भामाशाह हनीफ खां नसवाण ने भी गुरूवार को कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशी रफीक मण्डेलिया की प्रेरणा से एक लाख रूपये कि नगद राशि नगरपरिषद सभापति पायल सैनी को सौपी। हनीफ खां ने कहा कि जब उन्हे पता चला कि कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के निर्दश पर चूरू के भरतिया अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा शिविर लगाया गया है जहां वे अस्पताल में आने वाले बीमार मरीजो कि देखभाल, मदद और हर संभव सहयोग का कार्य कर रहे है। इसी से प्रभावित होकर उन्होने एक लाख रूपये कि राषि कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजो के लिये कि जा रही भोजन व्यवस्था के लिये इन्दिरा रसोई में दिये जाने हेतु प्रदान किये है। उन्होने सभापति पायल सैनी को विश्वास दिलाया कि नगरपरिषद द्वारा जब भी उनसे सहयोग कि मांग की जायेगी वे तत्पर रहेगे।

इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि हालांकि प्रदेष के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना महामारी से आमजन के जन जीवन को बचाने के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है उनके द्वारा महामारी कि चैन तोडने के लिये कडे निर्णय भी लिये जा रहे है लेकिन यह एक ऐसी महामारी है कि इसका मुकाबला अकेली सरकार भी नहीं कर सकती। नगरपरिषद के अपने साधन सीमित है ऐसे में भामाषाहो से मिलने वाला सहयोग महामारी से लडाई लडने में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होने एक बार पुनः भामाशाहो से सहयोग कि अपील करते हुये आमजन से अपेक्षा कि है कि वे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे कि पालना करते हुये शासन और प्रशासन का सहयोग करे और बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here