चूरू। जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रबंधन हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए इससे जुड़े अधिकारी पूरी सतर्कता एवं सजगता से काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किस प्रकार इस महमारी में हम अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचा सकते हैं।
जिला कलक्टर गुरुवार को अपने कक्ष में आयोजित बैठक में चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जिले में कोविड-19 उपचार एवं प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए कहा कि अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियंत्रण करें और देखें कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए लोगों को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण सीएचसी, पीएचसी पर ऑक्सीजन रेगुलेटर आदि अनुपयोगी पड़े हैं, उन्हें यहां जिला मुख्यालय पर मंगवा लिया जाए ताकि उनका समुचित उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि उपचार के साथ-साथ लोगों को जागरुक करें कि वे इस बीमारी में संक्रमित होने से बच सकें। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में अटेंडेंट के प्रवेश को नियंत्रित करने, ऑक्सीजन के समुचित उपयोग एवं प्रबंधन सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य गजेंद्र सक्सेना, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, डॉ साजिद चौहान सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।