लायंस क्लब हनुमानगढ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन कैम्प

0
792

हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढा) राजस्थान सरकार डिस्ट्रक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट और लायंस क्लब हनुमानगढ के द्वारा कृषि उपज मंडी समिति नई धान मंडी हनुमानगढ जंक्शन में कोविड 19 वैक्सीन कैम्प लगवाया गया जिसमें मंडी के व्यापारी, किसानों, धानक, मज़दूरों के अलावा भी आस पास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि पहले सरकार द्वारा लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बार बार अपील की जा रही थी उस समय लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर मन में डर था लेकिन जैसे जैसे कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है और वैक्सीन के सकारात्मक प्रभाव आने लगे उसके बाद लोगों के मन में वैक्सीन लगवाने के प्रति रुझान बढ़ गया है। हम सब मिलकर ही कोरोना को ख़त्म कर सकते हैं। क्लब सचिव भारतेन्दु सैनी ने बताया कि 45 वर्ष के ऊपर के लोगो को आज कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोवैक्सीन लगाई गयी है। जिला प्रशासन द्वारा बार बार लोगो से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने के अलावा घरों मे रहने के लिए अपील की जा रही है। रीजन सचिव मेघराज गर्ग ने बताया कि सरकार अकेले ही कुछ नही कर सकती, आमजन के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के तरफ से लायन डॉ इंद्रसेन झाझडा, डॉ संदीप, ऐ एन एम अनिता, ऐ एन एम कोमल पारीक, लायंस क्लब हनुमानगढ से अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेन्दु सैनी, रीजन सचिव लायन मेघराज गर्ग, लायन राम निवास मांडण, लायन डॉ इंद्रसेन झाझडा,लायन साहिल बलाडिया, हिमांशु बलाडिया, लायन आशीष बंसल, राजस्थान पत्रिका के तरफ से प्रेम पूनिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here