चूरू। शहर में गढ़ के समीप स्थित श्रीसर्वहितकारिणी सभा में चल रहे नि:शुल्क होम्योपेथिक औषधालय के पाँच वर्ष सफलतापूर्ण होने पर प्रकाशित कोरोना जागरूकता स्टीकर का विमोचन पुलिस उप अधीक्षक ममता सारस्वत व शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने किया गया। इस मौके पर उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की और कहा कि यदि कोरोना महामारी की जंग हमें जीतनी है तो प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने आधुनिक चूरू के विकास में सर्वहितकारिणी सभा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में वहां के दूरदर्शी लोगों और संस्थाओं का बड़ा योगदान रहता है। सर्वहितकारिणी सभा और तत्कालीन अन्य संस्थाओं ने न केवल चूरू के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया, अपितु चूरू को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एक पहचान दिलाई। वर्तमान में कोरोना जागरूकता के लिए संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। ऐसे प्रयासों के दम पर ही हम कोरोना से अपनी जंग में कामयाब होंगे। सर्वहितकारिणी सभा के भागीरथ शर्मा ने सभा के अंतर्गत चल रहे सामाजिक कार्यो का उल्लेख किया। इस अवसर पर राजेश मंडावेवाला, संजय बजाज, राजीव बहड़, सतीश शास्त्री व विमल सिंह राठौड़ इत्यादि लोग उपस्थित थे