बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन भेट की गई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार प्रातः फीता काटकर मशीन की विधिवत शुरूआत की।
इस ऑटोमेटिक लॉन्ड्री मशीन की लागत 45.50 लाख है तथा इसमें प्रतिदिन 1500 बेडशीट की धुलाई की जा सकेगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बन्धु, उप सभापति सुरतानसिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया, साउथ वेस्ट माइनिंग सीएसआर हेड अनिता छंगाणी उपस्थित रहे।