राजस्थान सतर्क है
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को उनके राजकीय आवास पर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड और अरमान फाउंडेशन की ओर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 500 पीपीई किट सौंपे गए।
चिकित्सा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोरोना महामारी के दौर में एनजीओ और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को आगे आकर स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए सभी के साथ की आवश्यकता है। डॉ. शर्मा ने सीएसआर के तहत हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की ओर से सौंपे गए पीपीई किट को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अरमान फाउंडेशन की तरह अन्य एनजीओ को भी आगे आकर आमजन के सहयोग के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीएसआर मैनेजर वीरेन्द्र शक्तावत और अरमान फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेनका भूपेश भी मौजूद थी। फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि फाउंडेशन कोरोना महामारी के दौर में अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रहा है।