पोस्टर लगाकर दिया जागरूकता का संदेश

0
729

चूरू । कोविड—19 महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जंहा राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शुरूआत की है वहीं चूरू का चिकित्सा महकमा भी जनजागरण के लिए मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। मंगलवार को बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी के नेतृत्व में चिकित्सा महकमे के कर्मचारियों ने चूरू ब्लॉक के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व वाहनों पर कोरोना अवेयरनेस पोस्टर चिपकाकर अवेयरनेस कैम्पेन की शुरूआत की। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अहसान गौरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए समूचे चूरू ब्लॉक में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर तथा वाहनों पर स्टीकर्स चिपकाए गए है। साथ ही विभिाग के कर्मचारी गांव—गांव ढाणी—ढाणी तक जाकर लोगों को बिमारी से बचाव के लिए जागरूक करने में लगे है। इस अवसर पर खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश प्रजापत, खण्ड आशा सुपरवाइजर गजेन्द्र चैहान, खण्ड लेखाकार ओमप्रकाश माली, मधुसूदन स्वामी, लेखाकार अमित जांगिड़, हेमराज शर्मा व नरेश चांवरिया आदि ने पोस्टर लगाने में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here