सेन समाज ने किया कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

0
1009

चूरू। सैन समाज हितकारी संस्थान चूरू की ओर से गुरूवार दोपहर करीब एक दर्जन से अधिक कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन किया गया। नया बस स्टैंड के पास स्थित एक प्रतिष्ठान के पास संस्थान की ओर से जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिला प्रवक्ता सुषील लाटा व मानमल चैहान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। संस्थान अध्यक्ष शीषराम हर्षवाल ने बताया कि कोरोना काल में हमारे में चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों ने बखूबी अपना कार्य किया हैं। इसलिए यह अभिनन्दन और सम्मान के योग्य है। संचालन कर रहे षिक्षाविद् मुकुल भाटी ने कहा कि वैष्विक महामारी के समय चिकित्सक ने भगवान के समान मानव जाति की रक्षा की है इसलिए हमें इनका सम्मान करना है। इन्होंने हर गरीब को गणेष मानकर उनका उपचार किया है। समारोह में बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी, मेडिकल कॉलेज चूरू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मो. आरिफ, मेडिकल कॉलेज चूरू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक चैधरी, मेडिकल कॉलेज चूरू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार गढवाल, डॉ. इमरान गौरी, डॉ. अनिष कुरेषी, डॉ. भालेन्दु धाभाई, डॉ. अरविंद तंवर, डॉ. संजय तंवर, डीआरसीएचओ संग्राम सिंह, कपिल जांदू, मुकेष प्रजापत, बसंत व्यास व विनय पाण्डे, बजरंग हर्षवाल का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर नरेष भाटी, लिखमाराम, एडवोकेट दिनेष गहलोत, दुष्यन्त सिंह राठौड, अनिल हर्षवाल, जगदीष हर्षवाल, इंद्राज हर्षवाल, विक्रम चैधरी व पंकज शर्मा आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here