एस. के. मेमोरियल सीनियर सैकंडरी स्कूल में हुआ प्रतिभा सम्मान व विज्ञान मेला
चूरू । शहर के प्रतिष्ठित एस. के. मेमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रोजमर्रा के जीवन, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं विभिन्न नवाचारों से जुड़े प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए एवं उनकी जानकारी दी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजत खान की अध्यक्षता में हुए समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोहिया कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता कमल सिंह कोठारी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे एक लक्ष्य बनाकर पढाई करें एवं अपनी सफलता को समाज के लिए उपयोगी बनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में संस्कार शामिल होंगे, तब वास्तव में वह जीवन निर्माण का माध्यम बनेगी।
विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्र्क) एवं युवा लेखक कुमार अजय ने कहा कि विद्यार्थी सफलता के साथ-साथ सार्थकता को भी सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की संकीर्णता से अपने आप को दूर रखें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन का स्वर्णिम काल होता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजत खान ने कहा कि विद्यार्थियों से कहा कि आप चाहे जिस भी प्रोफेशन में जाएं लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपको अच्छा इंसान बनना है। वही शिक्षा सार्थक है, जो आपको अच्छा इंसान बनाए। प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ एफएच गौरी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। संस्था के निदेशक एलएन इंदौरिया ने विद्यालय की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्वर्ण व रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अभिभावकों की उपस्थिति भी सराहनीय रही। साथ ही अबेकस का प्रदर्शन छोटे-छोटे विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। संचालन विद्यालय के छात्र चन्द्र शेखर तथा अध्यापिका अपर्णा के द्वारा किया गया। इस दौरान स्टाफ के सदस्यगण मौजूद थे।