जयपुर – शहीद गुरुशरण छाबड़ा साहब् ने जिस मुद्दे के लिए अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर दी थी आज उनकी कुर्बानी देश के काम आएगी और जनता उनके व् पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा बनवाये गए शराब बंदी के लिए मतदान कानून का इस्तेमाल करने लगी। आमेर तहसील के गांव रोजदा में आज अद्भुत माहोल और चहल पहल देखने को मिली, मतदान करने का जोश और जुनुन अपने आप में अनुठा था। आज तक नेता चुनने के लिये सरकारे बनाने के लिए मतदान होते रहे है पर आज रोजदा में हो रहा मतदान अपने आप में एक नया इतिहास लिखने जा रहा है क्योकि यह मतदान हो रहा था समाज की एक समाजिक बुराई को मिटाने शराब का गांव से नामो निशान मिटाने “शराब बंदी” के लिए । गांव रोजदा के युवा, बुजुर्ग और महिला शक्ती बढ़ चढ़कर इस बुराई के खिलाफ मतदान केन्द्रो की और आगे बढ़कर मतदान प्रकिर्या में भाग ले रही थी। पूनम अंकुर छाबड़ा व् उनके संगठन के सदस्य दिन रात गाँव वालों के घर जा जा कर शराब बंदी के लिए वोट देने की अपील कर रहे थे। आज सुबह से ही पूनम अंकुर छाबड़ा, पवन जैन, रामाकान्त, रति राम, रामपाल व् नईम जी गाँव वालों को समज्जा कर घरों से ला ला कर शराब बंदी के लिए मतदान प्रकिया में जूट गए थे। रोजदा गांव के निवासियो का संक्लप और जुनून ही है की 351 दिन के धरने के बाद भी राज्य सरकार ने पहल नहीं की गांव वासियों की जायज कानूनी मांग को नहीं माना गया फिर भी रोजदा के निवासियो ने हार नहीं मानी और न्यायलाय की शरण ली और न्यायलाय के आदेश पर राज्य सरकार को झुकना पड़ा और मतदान की दिनांक घोषित करनी पड़ी। जस्टिस फॉर छाबड़ा संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्य्क्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने रोजदा गांव वासियो के साथ रात दिन एक करके आम जन को इस समाजिक बुराई के खिलाफ खड़ा कर दिया और लगातार जन संपर्क करते हुए आम जन को मतदान के लिए प्रेरित किया जागरूक किया जिसके परिणाम सवरूप आज रोजदा में जमकर शराब बंदी के लिए भारी मतदान हुआ जिसमे 2581 रोजदा के मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया व् जिसमे 2269 मत शराब बंदी के पक्ष में मत डले जिसके साथ रोजादा विजयी हुआ और हमेशा के लिए शराब मुक्त हुआ। पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया की रोजदा के जागरूक लोगों के लगातार लम्बे संघर्ष के बाद न्यायालय के आदेश पर सरकार ने मतदान की दिनांक निर्धारित की गई और जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन ने रोजदा के जागरूक निवासियो के साथ मिलकर पुरे गांव में घर घर जाकर आम जन से समाज की इस बुराई के अंत के लिए अपील की जिसमे महिला शक्ति ने पूरा सहयोग किया और परिणाम सवरूप आज रोजदा में मतदाताओ ने भाग लेकर 62% मत शराब बंदी के पक्ष में देकर पुरे प्रदेश को एक नई शक्ति नई दिशा प्रदान की है और शराब बंदी के खिलाफ विजय प्राप्त कर सरकार को बता दिया है कि राज्य सरकार अगर पूरे प्रदेश् में वोटिंग करवा ले तो आज ही प्रदेश् शराब मुक्त हो जायेगा।
रोजदा का यह आज का दिन पुरे प्रदेश में शराब बंदी के लिए नया इतिहास लिखेगा ।
मतदान के दौरान पुरे समय रोजदा में मोजुद रहकर मतदान कार्य में पुर्ण सहयोग किया और शांति पूर्ण मतदान प्रकिर्या पूर्ण होने पर पूनम अंकुर छाबड़ा ने सभी का आभार जताया ।