इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर जारी
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम के बाद अब एक्टर इरफान खान अंग्रेजी मीडियम में दर्शको से रूबरू होने जा रहे है। हालांकि इसके लिए आपको मार्च के मध्य तक इंतजार करना होगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें इरफान राधिका मदान के साथ नजर आ रहे है।ट्रेलर में इरफान एक स्कूल के वार्षिकोत्सव को सम्बोधित कर रहे है।टूटी फूटी अंग्रेजी बोलने के प्रयास के बाद इरफान स्वीकार करते है कि उन्हे इतनी ही अंग्रेजी आती है जिस पर आडियंस हसं देती है।जानकारी के अनुसार फिल्म की कहानी इरफान के बेटी को लंदन में पढाई करवाने के ख्वाब के इर्द—गिर्द ही घूमती है। होमी अडजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदान, करीना कपूर, दीपक डोब्र्याल, डिंपल कपाडिया, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी व कीकू शारदा मुख्य किरदार निभा रहे है। दिनेश विजान व ज्योति देशपांडे के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में संगीत सचिन—जिगर ने दिया है।आपको बता दे कि ये फिल्म इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है और ट्रेलर देखने से लग रहा है कि आगामी 20 मार्च को रिलीज होने वाली ये फिल्म दर्शको को गुदगुदाने में सफल साबित हो सकती है।