चुरू। राजकीय बालिका बागला उमावि में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में बालिकाओं को प्रमाण पत्र व चैक वितरण कर सम्मानित किया गया। उप खंड अधिकारी अवि गर्ग ने कहा कि बालिकाओं को अपने घर व शिक्षण क्षेत्र में आजादी से अध्ययन करना होगा। जिससे आपको सरकारी नौकरी में आने से कोई नही रोक सकता है। सभापति पायल सैनी ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से समाज मे खुद का वर्चस्व बनाए रखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ सुरेश धौलपुरिया ने की। कार्यक्रम में ए सीबीईओ हरिप्रसाद शर्मा व अरविंद बालान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाचार्या निर्मला गहलोत ने बताया कि समारोह में 684 बालिकाओ को प्रमाण पत्र व 240 बालिकाओ को चैक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरविन्द सोनी, विनोद पूनिया, नोतम मीणा, यशोधरा व इमरान आदि ने आयोजिकिय भूमिका निभाई। संचालन कृष्ण कुमार सैनी ने किया।