चूरू। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित सैनिक विश्राम गृह में चल रहे अमृता हाट में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने भरपूर उत्साह दिखाया। इस दौरान हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मेले को परवान चढाया।
बालिकाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी, गायन, नृत्य, कविता, गुब्बारे फुलाना जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान पर रही बालिकाओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं व धात्री माताओं को मुख्यमंत्री हस्ताक्षरित राजश्री योजना के बधाई संदेश वितरित किए गए। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनिका, रंगोली प्रतियोगिता में सुमन प्रजापत, कविता प्रतियोगिता में शक्ति सरस्वती विद्यालय की छात्रा मनप्रीत, नृत्य प्रतियोगिता में पुनीता, गुब्बारा फुलाने प्रतियोगिता में मानसी और फैंसी ड्रेस में निहारिका प्रथम स्थान पर रही।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील जांदू, सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क) कुमार अजय, राजीवीका डीपीएम बजरंग सैनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा सोनगरा एवं शक्ति सरस्वती विद्यालय प्रधानाध्यापक रेखा शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रही बालिकाओं को सम्मानित किया। इस दौरान लेखाधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, अंजलि शर्मा, सुरेंद्र कोठारी सहित शिक्षिकाएं, छात्राएं तथा चिकित्सा एवं महिला बाल विकास के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति वर्मा, पुष्पा राठौड़, सुमन चौधरी, मंजू ने किया।