चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक की पहल पर जिले के सरकारी दफ्तरों में चल रहे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के अभियान के तहत गुरुवार को आइडियल आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों ने सूचना केंद्र की दीवार पर वॉल पेंटिंग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ग्रुप से जुड़े सौरभ प्रजापत, गौरव धायल, भारती प्रजापत, प्रियंका कस्वां, माया सैनी आदि बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने संबंधी पेंटिंग बनाई। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बच्चों की बनाई पेंटिंग का अवलोकन करते हुए कहा कि पूरे जिले में इस मुहिम को बड़ा समर्थन मिल रहा है और लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का संकल्प कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग की सराहना करते हुए कहा कि सकारात्मक संदेश के साथ किया जा रहा कोई भी कार्य सराहनीय है।
इस दौरान सीईओ आरएस चौहान, सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, डीएलआर पवन कुमार तंवर, फिल्मस्थान के अमित तिवारी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय कुमार, डीआरसीएचओ डॉ. सुनिल जांदू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश, वरिष्ठ अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानिया, डॉ जेबी खान, प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, सोेमेश शर्मा, स्वीप प्रकोष्ठ के सुमित्रा, अरूण टुहानिया, सांवर मल गुर्जर, रवींद्र बुडानिया, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, जगमोहन तिवाड़ी, शिवप्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार गुलाम नबी, पंचायत प्रसार अधिकारी सोहन लाल धायल, दीपक कपिला, एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, सफी मोहम्मद गांधी, मुकेश, सीताराम जांगिड़, जसवंत सिंह मेड़तिया, समीर खान, रामचंद्र गोयल, विक्रम सिंह मील, बजरंग लाल मीणा, विनोद कुमार, तेजपाल जाखड़, संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी मौजूद थे।