सीएमएचओ सर्वा व आरसीएचओ जांदू ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर किया शुभारंभ, जिले में 3 लाख 45 हजार बच्चों को पिलाएंगे दवा
चूरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जांदू ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर किया।
सीएमएचओ डॉ भवंरलाल ने ग्रामीण क्षेत्र के पोलियो बूथ पर तथा आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू एवं डाँ.एच एफ. गौरी ने राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय में बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर शुभारंभ किया। सीएमएचओ डॉ. भवंरलाल ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को लेकर कड़वासर, लालासर, बड़दादास, गाजसर व बूंटिया के ग्रामीण बूथों का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के बारे में जागरुकता संदेश दिया तथा पल्स पोलियो अभियान में 5 वष्र तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का आव्हान किया।
20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर पिलायेंगे दवा
सीएमएचओ ने बताया कि जिले मे 19 जनवरी को पोलियो दवा से वंचित बच्चों को 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जायेगी। पोलियो अभियान में 1169 स्थायी बूथों पर पोलियो दवा पिलाई जा रही है। जिले में दो सदस्यीय 442 टीम, 57 ट्रांजिट टीम, 88 मोबाइल टीम बनाई गई है। अभियान की मानिटरिंग के लिए जिला व ब्लॉक स्तरीय टीमों ने जांच की। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने एवं लोगों में जागरुकता लाने के लिए जिले भर में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया था। ‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार‘, ‘पोलियो रविवार 19 जनवरी‘, ‘अपने 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं‘, ‘एक भी बच्चा छूटा तो समझो सुरक्षा चक्र टूटा‘ का संदेश देकर अभियान शुरू किया गया।
नौनिहाल ने गटकी पोलियो रोधी खुराक
चूरू। पोलियो जैसा अभिशाप फिर से देश में न फैले इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 जनवरी तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। 19 जनवरी को बूथ पर आने वाले हर पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की दी गई।